भूल भुलैया फिल्म की ‘मंजुलिका’ को देखकर मेट्रो में से भागने लगे लोग !

नई दिल्ली: 12 अक्टूबर साल 2007 को अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भूल भुलैया रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया गया जिसमें लीड रोल में अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नज़र आए।

ये दोनों ही फिल्में सफल रही। इस फिल्म का एक ऐसा किरदार जिसके बिना इस फिल्म की कल्पना भी नहीं की जा सकती है और उस किरदार का नाम है मंजुलिका (Manjulika) फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने इस किरदार को बखूबी निभाया था। मंजुलिका का किरदार लोगों के बीच भी काफी पॉपुलर हुआ था।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको आज इस फिल्म से जुड़े इस किरदार के बारे में क्यों बता रहे है जिसके बारे में हम जानते हैं तो चलिए इसके पीछे की पूरी वजह के बारे में आपको बताते हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल होते वीडियो में एक लड़की मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो ट्रेन में दिखाई दे रही है। ट्रेन के डिब्बे में टहलते और लोगों को डराते हुए ये अंजान लड़की दिखाई दे रही है।

मंजुलिका का गेटअप लिए घूम रही इस लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे फनी बता रहे हैं तो वहीं कुछ इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं।

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, “एक सीट के लिए बेचारी लड़की को कितनी मेहनत करनी पड़ी।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठने वाले पुरुष की तो हालत ही खराब कर दी। इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, पब्लिक प्लेस में इस तरह की हरकत करना सही नहीं है। इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

Exit mobile version