“बेला” उफ़ सुरभि ज्योति के कातिलाना लुक को देखकर फैंस हुए पागल, कह रहे हैं ….

नागिन सीरियल की बेला को कौन नहीं जानता भई। बेला और माहिर की जोड़ी तो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. बेला यानि सुरभि ज्योति। हाल ही में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपना ट्रेडिशनल लुक शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई फिर से उनका दीवाना बन गया हैं. सुरभि की फैन फॉलोइंग तो बहुत ज्यादा हैं।

सुरभि हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं.

बात ये हैं कि सुरभि का ट्रेडिशनल लुक तो कभी ही दिखाई देता हैं।क्योंकि वो अक्सर वेस्टर्न कपड़ो में ही लोगों को घायल करती हैं.

इस फोटोशूट में सुरभि मल्टी कलर प्रिंटेड लहंगे में दिखी हैं. और न्यूड मेकअप और हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को अलग दिखाया है.

इन फोटोज का कैप्शन है रंगीन रविवार.

सुरभि की अदाओं पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने तो ये तक लिखा है कि “बेहद खूबसूरत”. वहीं, व्ही दूसरे ने लिखा है “तुम बेस्ट हो.”

Exit mobile version