Seema Haider: सीमा और सचिन को मिला एक्टर बनने का मौका, प्रोड्यूसर ने दिया फिल्म में काम करने का ऑफर

पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर और भारत के लड़के सचिन की  सोशल मीडिया के द्वारा शुरू हुई प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। काफी दिनों से दोनों चर्चा का विषय बने हुए है। लेकिन सीमा और सचिन की ये प्रेम कहानी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वही अब एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां सीमा हैदर को अब फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। सीमा और सचिन को मेरठ के प्रोड्यूसर ने उनकी एक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है।

प्रोड्यूसर ने दिया ऑफर

दरअलसल मेरठ के अमित जेनी ने दोनों की मदद करने के लिए ये फैसला लिया है। अमित ने कहा पहले में इनके साथ नहीं था लेकिन जब मुुझे पता चला कि इन्हें खाने-पीने की भी परेशानी है तो मेरे दिमाग में आया कि दोनों की परेशानी दूर करनी चाहिए। इसिलए मुबंई में शूट हो रही मेरी फिल्म कन्हैया मर्डर में दोनों का काम देना का फैसला किया है। साथ ही प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि जब पाकिस्तान अंजू के लिए मदद कर रहा है तो इधर सीमा और सचिन से पता चला था कि वह दोनों पुलिस की जांच पड़ताल की वजह से काम-धंधे पर नहीं जा रहे है।

सीमा किराए के घर में रहकर करते है गुजारा

बता दे कि जब पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर सरहद पार करके पाकिस्तान आई थी तो वह नोएडा में सचिन और अपने चार बच्चों संग किरााए के मकान में रहे रही थी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही सीमा का परदा फाश कर दिया था। जानकारी के अनुसार सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताया था और कहा कि वह यूपी के बुलंदशहर जिले की रहने वाली है। इसकी जानकारी पुलिस को सचिन के मकान मालिक ने दी थी। सीमा ने भारत आकर हिंदू धर्म को पूरी तरह अपना लिया है और वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है। इसके लिए उन्होंने पीएम से भी गुहार लगाई है

Exit mobile version