SRK film festival:शाहरुख खान के फैंस के लिए तोहफा! बर्थडे से पहले रिलीज होंगी 7 सुपरहिट फिल्में

शाहरुख खान अपने 60वें जन्मदिन से पहले फैंस को खास तोहफा दे रहे हैं। 31 अक्टूबर से ‘एसआरके फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत होगी, जिसमें उनकी 7 हिट फिल्में फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।

Shah Rukh Khan 60th birthday

SRK Film Festival:बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके के लिए देश-विदेश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके फैंस दुबई की बुर्ज खलीफा पर शाहरुख की तस्वीरें देखकर उनका जन्मदिन मनाएंगे। लेकिन इस बार अभिनेता ने अपने चाहने वालों को पहले ही एक बड़ा तोहफा दे दिया है।

31 अक्टूबर से शुरू होगा एसआरके फिल्म फेस्टिवल

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से ‘एसआरके फिल्म फेस्टिवल’ की शुरुआत हो रही है। इस फेस्टिवल में उनकी सात सुपरहिट फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इनमें ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘देवदास’, ‘दिल से’ और ‘जवान’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 33 सालों में वह फिल्मों में बहुत नहीं बदले हैं। बस अब उनके बाल थोड़े अलग हैं और वह पहले से ज्यादा हैंडसम हो गए हैं।

देश-विदेश के थिएटरों में रिलीज होंगी फिल्में

एक्टर ने बताया कि ‘एसआरके फिल्म फेस्टिवल’ भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से शुरू होगा। वहीं, विदेशों में यशराज फिल्म्स इंटरनेशनल के जरिए यह फेस्टिवल मध्य पूर्व, उत्तर अमेरिका, यूके, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में आयोजित किया जाएगा। इस अनोखे आयोजन की जानकारी मिलते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

शाहरुख के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले फेस्टिवल को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। लोग एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट स्टार की पुरानी फिल्मों को देखने के लिए बेताब हैं।

अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में दिखेगी दीपिका-शाहरुख की जोड़ी

शाहरुख खान अब जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ अपनी नई फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक्शन और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण होगी। दोनों की जोड़ी को पहले भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है, और इस बार भी दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा।

Exit mobile version