Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने किया खुलासा, ‘मैंने बेटी सुहाना की वजह से बड़े पर्दे से लिया था ब्रेक

बॉलीवुड के किंग खान, बादशाह यानि शाहरुख खान पिछले 4 साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में फैंस उनके कमबैक के लिए काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो अगले साल शाहरुख़ की 3 फिल्मे धूम मचाने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब ये सवाल उठता है कि आखिर किंग खान ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई क्यों थी।

8 महीने मैंने सुहाना के फोन का इंतजार किया

इसका जवाब सऊदी अरब, जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान किंग खान ने दिया है। इस इंटरव्यू में शाहरुख़ ने कहा कि वो अपनी बेटी सुहाना की वजह से ब्रेक पर थे। इस पर किंग खान कहते है कि , ‘सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के लिए चली गई थी। ऐसे में आठ महीने तक मैंने सुहाना के फोन का इंतजार किया कि वो मुझे कॉल करेगी।

बेटी के पास न्यूयॉर्क चले जाएंगे

फिर एक दिन मैंने ही सुहाना को फोन मिला दिया और पूछा कि अब मैं काम करना शुरू कर सकता हूँ क्या ? इस पर सुहाना कहती हैं कि , आप काम क्यों नहीं कर रहे हो? तो इस पर मैंने कहा, मुझे लगा तुम न्यूयॉर्क में अकेला महसूस करोगी तो मुझे कॉल करोगी।’ शाहरुख खान को ये लग रहा था कि अगर उनकी बेटी खुद को अकेला महसूस करेगी तो वो अपनी बेटी के पास न्यूयॉर्क चले जाएंगे और इसलिए उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लिया।

Exit mobile version