शहाबुद्दीन के गढ़ में Yogi का ‘बुलडोजर’ वार: RJD प्रत्याशी को कहा ‘कुख्यात अपराधी’, बोले- रामद्रोहियों का होगा सफाया!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में RJD पर जमकर हमला बोला। उन्होंने RJD प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि पर सवाल उठाए और RJD-SP पर राम भक्तों पर गोलियां चलाने और नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा करने का आरोप लगाया।

Yogi

Yogi Adityanath In Siwan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार, 29 अक्टूबर, 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के समर्थन में सीवान के रघुनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। यह क्षेत्र दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता है। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के स्थानीय प्रत्याशी पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने बिना नाम लिए ओसामा और शहाबुद्दीन का जिक्र करते हुए कहा कि आरजेडी ने यहां से ऐसा प्रत्याशी दिया है जो अपनी “खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि” के लिए केवल क्षेत्र ही नहीं, बल्कि “पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है।” उन्होंने RJD प्रत्याशी के नाम पर तंज कसते हुए कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम।” यूपी के मुख्यमंत्री ने RJD और समाजवादी पार्टी (SP) दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। उन्होंने विपक्ष पर राम मंदिर के रथ को रोकने और राम भक्तों पर गोलियां चलाने का “पाप” करने का आरोप भी लगाया।

आपराधिक पृष्ठभूमि और राम मंदिर पर हमला

Yogi आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आरजेडी की आलोचना करते हुए अपनी सरकार की ‘अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस’ नीति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यूपी में इस नीति के तहत काम हो रहा है, और यही वजह है कि आरजेडी और उनके लोग आज राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।

राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरजेडी ने “राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था” जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) “राम भक्तों पर गोलियां चलाती है।”

डबल इंजन की सरकार और विकास

विपक्ष पर निशाना साधते हुए Yogi ने कहा कि जब भी इन्हें अवसर मिला, “एक ने बिहार और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया।” हालांकि, उन्होंने दावा किया कि अब “डबल इंजन की सरकार” (भाजपा-जदयू गठबंधन) के तहत बिहार में पहचान का संकट खत्म हो गया है और “हर बिहारी आज अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया के अंदर जाता है।”

सीएम Yogi आदित्यनाथ ने बिहार में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की और कहा कि अब बिहार में “सब बा” (सब कुछ है)। उन्होंने राम जानकी मार्ग के निर्माण का उल्लेख किया, जो 6,100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार अराजकता पैदा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, और “जो बाकी बच जाता है यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर लेता है।”

Yogi आदित्यनाथ की इस जनसभा को शहाबुद्दीन के प्रभाव वाले क्षेत्र में आरजेडी के आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी को घेरने की एनडीए की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

Delhi Crime : बाप ने बचने के लिए बेटी को बनाया मोहरा, रचि एसिड अटैक की साजिश, लक्षमीबाई कॉलेज का है मामला…

Exit mobile version