Cocktail 2: शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग का काम फुल स्पीड में जारी है. फिल्म की टीम अब राजधानी दिल्ली में धमाल मचाने के लिए तैयार है! यूरोप में अपने शेड्यूल को पूरा करने के बाद अब शाहिद, कृति और रश्मिका दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां फिल्म का अगला शेड्यूल छतरपुर और गुरुग्राम के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया जा रहा है। फिल्म का दिल्ली शेड्यूल 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह ज्यादातर आउटडोर शूट होगा, जिसमें छतरपुर, गुरुग्राम और साउथ दिल्ली की कई लोकेशन शामिल हैं। दिल्ली के बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल (AQI 300 के पार) को देखते हुए मेकर्स ने सेट पर खास इंतज़ाम किए हैं। टीम ने वैनिटी वैन और कमरों में एयर प्यूरीफायर लगाए हैं, शूटिंग के दौरान मास्क और वाटर स्प्रिंकलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि माहौल सुरक्षित और आरामदायक रहे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, “हर शूट से पहले और जरूरत पड़ने पर बीच-बीच में भी पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि हवा साफ रहे।”
‘कॉकटेल 2’ का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं, जबकि इसे मैडॉक फिल्म्स और राइटर लव रंजन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। जहां 2012 की ‘कॉकटेल’ में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं, वहीं इस बार नई जोड़ी के रूप में शाहिद, कृति और रश्मिका नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होकर 2026 के दूसरे हिस्से में रिलीज़ होने की उम्मीद है।
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहले भी 2024 की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आ चुकी है, जबकि रश्मिका मंदाना पहली बार इस फ्रेंचाइज़ का हिस्सा बनी हैं। रश्मिका ने हाल ही में कहा था, “हम इस फिल्म के लिए बेस्ट गैंग बन गए हैं!” यूरोप के सिसिली (इटली) में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद अब ‘कॉकटेल 2’ की टीम दिल्ली की ठंड और जोश दोनों का मज़ा ले रही है।
