चोर होने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, कॉलोनी के गार्ड्स पर शक गहराया

शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में चोर होने के शक में एक युवक की खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। निर्माणाधीन कॉलोनी में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस जांच में जुटी है।

Shahjahanpur

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले के तिलहर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चोर होने के शक में एक युवक को निर्माणाधीन कॉलोनी में खंभे से बांधकर बेरहमी से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं, कॉलोनी के दोनों सुरक्षा गार्ड्स पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। एक गार्ड फरार बताया जा रहा है, जबकि दूसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

निर्माणाधीन कॉलोनी में युवक की हत्या से सनसनी

Shahjahanpur-हरदोई हाईवे पर स्थित श्याम वाटिका नाम की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में सोमवार देर रात तीन युवक चोरी की नीयत से घुसे थे। कॉलोनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी खानपुर गांव के कुल्लू और राईखेड़ा गांव के दिनेश कुमार नामक गार्ड्स को दी गई थी। दोनों ने मिलकर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद पकड़े गए युवक को खंभे से बांधकर इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह मिली खंभे से बंधी लाश, मचा हड़कंप

मंगलवार सुबह कॉलोनी के गार्ड्स ने Shahjahanpur पुलिस को सूचना दी कि खंभे से बंधा एक युवक मृत पड़ा है। सूचना मिलते ही सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घटनास्थल को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून, कपड़ों और डंडों के नमूने एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर गहरे चोटों के निशान हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी।

गार्ड फरार, कॉलोनी मालिक से पूछताछ जारी

घटना के बाद एक गार्ड फरार बताया जा रहा है, जबकि दूसरे गार्ड और कॉलोनी मालिक कुणाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि युवक चोरी की नीयत से कॉलोनी में घुसा था, लेकिन उसे पकड़ने के बाद जिस तरह उसकी हत्या की गई, वह कानूनी और मानवीय दोनों दृष्टि से गंभीर अपराध है। पुलिस फरार गार्ड की तलाश में दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीयों में गुस्सा, न्याय की मांग

घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है। स्थानीय Shahjahanpur लोग कह रहे हैं कि चोरी का शक होने पर किसी को इतनी बेरहमी से पीटना अमानवीय है। लोगों ने मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी कानून हाथ में लेने की हिम्मत न कर सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई और स्पष्ट होगी।

शर्मनाक! CJI पर जूता फेंकने की कोशिश, मायावती बोलीं – जितनी निंदा की जाए कम

Exit mobile version