शाहरुख खान ने बताई अक्षय के साथ फिल्म न करने की वजह, कहा- मैं साथ काम करना चाहता हूं लेकिन…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स हैं जो एक साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐसे ही दो कलाकार शाहरुख खान और अक्षय कुमार भी हैं। दिल तो पागल है में अक्षय के गेस्ट अपीरियंस को छोड़ दे तो दोनों कलाकारों कभी भी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं।

हमारी टाइमिंग मैच नहीं करती

हमेशा से ही दोनों सितारों के फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन ये अब तक संभव नहीं हो सका है। इससे जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं। एक बार जब इस बारे में किंग खान शाहरुख खान से पूछा गया तो उन्होंने इस पर कहा- हमारी टाइमिंग मैच नहीं करती इस वजह से वो उनके साथ काम नहीं कर सकते।

मैं उनकी तरह जल्दी नहीं जागता

इस पर शाहरुख़ खान कहते है कि, ”मैं क्या कहूं? मैं उनकी तरह जल्दी नहीं जागता। जब वो जागने वाले होते हैं, तो मैं सोने जाता हूं। उनका दिन जल्दी शुरू होता है। और जब मैं काम शुरू करता हूं, तो वो पैक-अप करके घर जा रहे होते हैं। मैं तो रात में जागने वाला इंसान हूं। मेरी तरह बाकी लोगों को रात में काम करने की आदत नहीं हैं।”

मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं

वो आगे बताते हैं कि वो अगर अक्षय के साथ काम करेंगे तो सेट पर दोनों की कभी मुलाकात हो ही नहीं पाएगी। लेकिन मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं लेकिन हमारी टाइमिंग कभी भी मैच नहीं करेगी।

Exit mobile version