Shahrukh Khan: मन्नत में अपना टिफिन खोलकर बैठ गए आमिर, किंग खान के उड़ गए होश

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने आमिर जो भी काम करते हैं वो पूरी शिद्दत के साथ करते हैं। इसी वजह से ही उनकी फिल्मों को रिलीज होने में काफी ज्यादा वक्त लगता है। तो चलिए आज आमिर के परफेक्शन से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं.

ये मामला दंगल के समय का है

आमिर का ये किस्सा शाहरुख के घर पर आयोजित एक पार्टी से जुड़ा हुआ है। दरअसल, शाहरुख़ खान ने अपने घर ‘मन्नत’ में एक पार्टी रखी थी जिसमें आमिर ने डिनर करने से इनकार कर दिया था। इस पार्टी में एपल के सीईओ टिम कुक भी मौजूद थे। इस दिलचस्प किस्से को खुद आमिर ने सुनाया था। आमिर ने बताया था कि ये मामला दंगल के समय का है जब वो स्ट्रिक्ट डायट फॉलो कर रहे थे। उसी समय एपल के सीईओ शाहरुख से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे। तब शाहरुख ने उन्हें भी घर बुलाया था। जब आमिर शाहरुख के घर पहुंचे तो उनकी पत्नी गौरी ने उनसे कहा कि खाना खाकर जाना। इसके बाद गौरी ने आमिर को बताया कि खाना लग चुका है, जिस पर आमिर ने जवाब दिया कि वो अपना टिफिन लेकर आए हैं।

ये मामला दंगल के समय का है

आमिर ने बताया कि पहले इस बात पर कोई भी विश्वास नहीं कर रहा था। फिर जब मैं सभी को बताया कि तब जाकर सभी मान गए। आगे आमिर बताते हैं कि सभी ये सोच रहे थे कि वो डाइट पर हैं तो कम खाएंगे लेकिन जब मैंने अपना टिफिन मंगाकर खोला तो सभी हैरान रह गए। मेरी पूरी थाली भर गई थी। आमिर ने आगे बताया था कि उनकी थाली देखकर शाहरुख ने उनसे यह पूछ डाला था कि वो वेट गेन कर रहे हैं या लॉस।

Exit mobile version