Sharmila Tagore: करोड़ों की हवेलियां और कोठियां पर राज करती है शर्मिला, कुल 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है

कश्मीर की कली, अमर प्रेम जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आज 8 दिसंबर को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। आंध्रप्रदेश के बंगाली परिवार में जन्मी अभिनेत्री ने बहुत सी बेहतरीन फिल्मो में काम किया हैं। शर्मिला ने भारतीय क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान से शादी की थी। शर्मिला ने धर्मेंद्र के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी नेटवर्थ बताने जा रहे हैं।

2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री के पति नवाब पटौदी की मृत्यु के बाद शर्मिला टैगोर उनकी 2700 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन गयी हैं। इस संपत्ति में ज्यादातर हवेली और कोठियां हैं, जिनकी कीमत आज करोड़ों में है। इस संपत्ति की देखभाल उनकी बेटी ‘सबा अली खान’ करती हैं।

नाम बदल कर बेगम आएशा सुल्तान रखा गया

शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की प्रेम कहानी भी काफी फिल्मी थी। दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि परिवार वालो को लगता था कि शर्मिला खुले विचारों वाली हैं और मॉर्डन भी हैं, जबकि वो पटौदी नवाबी खानदान से थे। आखिरकार दोनों अपने घरवालों को मनाने में सफल रहे और साल 1968 में दोनों की शादी हो गयी। शादी के बाद शर्मिला का नाम बदल कर बेगम आएशा सुल्तान रखा गया।

Exit mobile version