शेर को देखकर भागी Shehnaaz Gill तो यूजर ने लिखा आप तो खुद शेरनी हैं इससे डरो मत

नई दिल्ली: अपनी क्यूट अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का सितारा इन दिनों बुलंदियों पर है। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) करने के बाद से शहनाज गिल को काफी अच्छा खासा फेम मिला है। अख़बारों और सोशल मीडिया पर शहनाज आए दिन छाई रहती हैं।

Photo Credit @ shehnaazgill Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ClNxEVOtqsR/?utm_source=ig_web_copy_link

इन दिनों ये एक्ट्रेस दुबई (Dubai) में है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दुबई में अपनी मस्ती करने वाले सभी मोमेंटस को गिल अपने फैंस के साथ शेयर कर रही है। बता दें कि बीते शनिवार को शहनाज दुबई में हुए फिल्म फेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में शामिल हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं।

Photo Credit @ shehnaazgill Instagram

अब एक बार फिर से इंटरनेट पर शहनाज गिल का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल शहनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक शेर के छोटे बच्चे से डरती हुई नज़र आ रही है। शेर के बच्चे को देखकर वीडियो में शहनाज को “वाहे गुरू वाहे गुरू” कहकर भगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो क्लिप को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैन अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप तो खुद हमारी शेरनी हैं इससे मत डरो।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, हिम्मत वाली लड़की है वो रूम के अंदर चली गई यही बहुत है।

Photo Credit @ shehnaazgill Instagram

आपको बता दें शहनाज गिल जल्द ही Bollywood में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेता सलमान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान से” शहनाज बॉलीवुड फिल्मों में दस्तक देने वाली हैं।

Exit mobile version