शादी की सालगिरह पर भावुक हुई Shilpa Shetty सोशल मीडिया पर लिखी ये खास बात

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी शादी की आज 13वीं सालगिरह मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरों का वीडियो अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

Photo Credit @ theshilpashetty Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ClP_KVGDRNp/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, “13 साल कुकी, वाह! (एंड नॉट काउंटिंग) इस लाइफ में मेरे साथ इस जर्नी को शेयर करने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए थैंक्यू। आप, मैं, हम बस इतना ही चाहिए। हैप्पी एनिवर्सरी टू अस कुकी।”

Photo Credit @ theshilpashetty Instagram


Social Media पर शिल्पा का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से शादी की थी। साल 2012 में उनके बेटे वियान (Vian) का जन्म हुआ और 15 फरवरी, 2020 को वह सेरोगेसी के जरिये बेटी समीशा (Sameesha) की मां बनी।

Photo Credit @ theshilpashetty Instagram

बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर करें तो, वह जल्द ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉप सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नज़र आने वाली हैं।

Exit mobile version