शिल्पा शेट्टी का 10 साल का बेटा बना बिजनेसमैन, छोटी सी उम्र में वियान ने किया दान करने का वादा

आपने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम तो सुना ही होगा। उनकी फिटनस और उनके ग्लैमरस अंदाज़ को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि वह 46 साल की हैं. और उनके दो बच्चे भी है. प्राउड मॉम शिल्पा शेट्टी इस समय सुपर हैप्पी और एक्साइटेड हैं. आखिर बात ही इतनी खास है, तो खुश होना तो बनता ही है. शिल्पा शेट्टी के लाडले बेटे वियान राज 10 साल की उम्र में ही बिजनेसमैन बन गए हैं.एक 10 साल का बच्चा बिजनेसमैन। क्यों सुनकर हो गए ना हैरान? लेकिन भई सच तो यही है.शिल्पा शेट्टी के नन्हे बेटे छोटी सी उम्र में ही एक बिजनेसमैन बन गए हैं. 10 साल के वियान राज ने ‘unique business venture’ शुरू किया है.

https://www.instagram.com/reel/ChzPXaILrV0/?utm_source=ig_web_copy_link

स्पेशल अपनी मॉम के लिए बनाया

इसकी जानकारी देते हुए शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करके बेटे के बिजनेस स्टार्टअप के बारे में बताया है। इसके बाद बेटे के स्टार्टअप की अनाउंसमेंट करने के साथ शिल्पा शेट्टी ने कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी शेयर किये है, जिन्हें वियान ने स्पेशल अपनी मॉम के लिए बनाया हैं।इसलिए वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा- मेरे बेटे वियान राज का पहला और अनोखा बिजनेस वेंचर @vrkickss, जो ‘कस्टमाइज्ड स्नीकर्स’ बनाता है.छोटे बच्चों और उनके बड़े सपनों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए. वेंचर के कॉन्सेप्ट से लेकर डिजाइन और यहां तक कि वीडियो तक..यह सब उन्हीं (वियान) का है. Entrepreneur और निर्देशक, क्या कमाल है कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने कुछ दान करने का वादा भी किया है. ऑल द बेस्ट मेरे बेटे.

शमिता शेट्टी ने शिल्पा की पोस्ट पर लिखा

फिर क्या था भई जैसे ही शिल्पा ने ये वीडियो शेयर किया वैसे ही ये वायरल हो गया। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक, हर कोई खुशी जाहिर कर रहा है और लोग लिटिल वियान की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। और इसके अलावा शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने शिल्पा की पोस्ट पर लिखा- अपने कस्टमाइज्ड VRKICKS का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. प्राउड मासी. और फराह खान ने वियान राज के कॉन्फिडेंस की तारीफ की। और फेन्स भी काफी तारीफ कर रहे है।

इसे भी देखिये:-क्या बॉलीवुड में टैलेंट नहीं टाइटल है जरूरी?

Exit mobile version