Rahul Gandhi Visit In Britain: ब्रिटेन में बच्चें की तरह रो रहे राहुल गांधी, शिवराज सिंह ने कसा तंज

राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर हैं और भारत में राहुल गांधी की ही चर्चा हो रही है। कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं तो कभी विपक्ष उन्हे सुर्खयों में ले आता हैं। इस बार एक बार फिर राहुल गांधी सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल इसकी वजह विदेशी सरजमीन पर राहुल गांधी ने खुलकर केंद्र सरकार, व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आरएसएस पर हमला बोला है। बीजेपी वहीं इन बयानों के लेकर कह रही है कि राहुल गांधी विदेश में देश का अपमान कर रहे हैं। वही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधा।

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर ही तरस आता है। वो विदेश में जाकर बात कर रहे हैं। देश में कोई सुनता नहीं है। ऐसी बचकानी बातें कि देश का सिर शर्म से झुक गया है। वहीं बीजेपी समेत तमाम कांग्रेस विरोधियों को राहुल गांधी का बयान इसलिए गलत लगता है, क्योंकि वे ये बाते देश में नहीं, विदेश में कर रहे हैं। शिवराज ने कहा ” एक बच्चे की तरह वहां जाकर रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। जो कहना है आप देश की जनता के बीच कहिए।”

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को 2014 की अपनी अमेरिका की वाशिंगटन यात्रा के बारे में बताते हुए कहा “जब मैं 2014 के पहले विदेश गया, मनमोहन सिंंह प्रधानमंत्री थे। वहींं वॉशिंगटन के पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं, तो मेरा जवाब था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता, वो कांग्रेस के नहीं भारत के प्रधानमंत्री हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा “अब इस तरह से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित, हताश और निराश मानसिकता है, वह उसी को दर्शाता है।”

Exit mobile version