Shraddha Murder Case: मां की मौत के बाद कभी घर नहीं लौटी श्रद्धा, समझाने पर बोली- पापा मैं 25 की हूं, खुद के फैसले ले सकती हूं

मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वालकर मर्डर केस में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे होते जा रहें है। लगातार खुलासे के बाद इसमें सबसे दुखद पहलू श्रद्धा के पिता का है। श्रद्धा के पिता बताते हैं उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है, उनकी बेटी ने प्यार में जिद के चलते कभी उनकी बात न मानी और न सुनी। अगर श्रद्धा ने मेरी बात मान ली होती तो आज वह हम सब के बीच जिंदा होती।

मां की मृत्यु के बाद 15 दिन के लिए आई थी घर

2020 में कोरोना काल के चतते मां की मृत्यु हो गई। मां की मृत्यु के बाद श्रद्धा 15 दिन के लिए अपने घर आई थी। उसके बाद वहां से वापस जाने के बाद फिर वह कभी मुंबई नहीं लौटी। श्रद्धा के पिता बताते हैं दिल्ली जाने से पहले वह हमारे विरोध के बावजूद भी आफताब अमीन पूनावाला के साथ लिव इन पार्टनरशिप में चली गई।

पापा मैं 25 साल की हो गई हूं फैसले ले सकती हूं

उन्होंने बताया जब हमने उसको आफताब के साथ रहने के लिए मना करा तो श्रद्धा ने जवाब में बोला कि मैं 25 साल की हो गई हूं और मुझे अपने जीवन के बारे में फैसले लेने का पूरा अधिकार है। बस इतना सब कहकर श्रद्धा घर से निकल गई।

इंस्टाग्राम पर 4 मई को की थी आखिरी रील अपलोड

श्रद्धा के इंस्टाग्राम से पता चला हत्या से 14 दिन पहले श्रद्धा ऋषिकेश घूमने गई थी। जहां उसने एक इंस्टा रील बनाकर अपलोड किया। खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। मुंबई की श्रद्धा की यह आखिरी ट्रिप होगी, यह किसी को नहीं पता था।

Exit mobile version