Shraddha Murder case: श्रद्धा प्रेग्नेंट थी! मरने से पहले अपनी दोस्त को किया मैसेज, बोली- ‘डूड, आई हैव गॉट न्यूज’

श्रद्धा हत्याकांड मामले में जैसे- जैसे दिल्ली पुलिस जांच के लिए आगे बढ़ रही है। वैसे ही चौकाने वाले नए खुलासे होते जा रहे हैं। आफताब अमीन पूनावाला को लेकर पुलिस हर एंगल से इसकी जाँच कर रही है। जिस दिन श्रद्धा की हत्या हुई थी। पुलिस ने उस दिन के चैट एक्सेस करने का दावा किया है। इस वारदात से संबंधित लगातार नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं।

सवाल? श्रद्धा सच में प्रेग्नेंट थी

हालांकि दिल्ली पुलिस को अब तक ऐसा कोई ठोस सबूत हाथ नहीं मिला है। लेकिन कहीं ना कहीं दूसरी ओर हत्या के वक्त श्रद्धा के प्रेग्नेंट होने पर भी सवाल उठने लगे हैं। आफताब द्वारा पुलिस को दी जा रही जानकारी सही नहीं निकल रही । ऐसे में पुलिस इस एंगल को श्रद्धा के गर्भवती होने से भी खंगाल रही। एक्सपर्ट का कहना है कि इतने समय बाद हड्डियां मिलने से इस बात का पता लगने की संभावना बेहद कम है कि वह गर्भवती थीं या नहीं।

साकेत कोर्ट ने कल दी थी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत

लगातार मामले में चल रहें खुलासे को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा मर्डर केस में कल यानी बुधवार को नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी थी। आपको बता दें, पुलिस का कहना है कि आफताब पूछताछ में को-ऑपरेट नहीं कर रहा था। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी पेश की थी।

Exit mobile version