मम्मी Sarika को खास अंदाज में Shruti Haasan ने दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: अपने जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस सारिका (Sarika) आज यानि 5 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर सारिका की एक्ट्रेस बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने खास अंदाज में मां सारिका को जन्मदिन की बधाई दी है।

श्रुति हासन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सारिका की यंग डेज की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई मम्मी।’

Photo Credit @ shrutzhaasan Instagram

आपको बता दें, श्रुति हासन अभिनेता कमल हासन (Kamala hasan) और उनकी दूसरी पत्नी अभिनेत्री सारिका की बेटी है लेकिन श्रुति हासन का जन्म सारिका की शादी से दो साल पहले 1986 में ही हो गया था। श्रुति आज फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। साल 2004 में सारिका और कमल हासन का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद श्रुति अपनी मां सारिका के साथ ही रहती हैं। सारिका और श्रुति खास बांड शेयर करती हैं।

Exit mobile version