Sidnaaz: आज भी शहनाज के दिल में हैं सिद्धार्थ, शहनाज के फोन का वॉलपेपर देख फिर भावुक हुए फैंस

शहनाज गिल और सिद्धार्त शुक्ला की जोड़ी हमेशा ही फैंस के लिए हिट ही रहेगी। कुछ दिनों पहले की बात हैं जब शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के जन्मदिन पर एक प्यारा सा नोट लिखकर उन्हें बधाई दी थी। जिसमे शहनाज़ ने लिखा था, कि ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी।’ ऐसा करके शहनाज ने फैंस को भावुक कर दिया था। फिर एक बार शहनाज और सिद्धार्थ को लेकर फैंस भावुक होते नजर आए हैं। दरअसल, शहनाज के फोन के वॉलपेपर पर एक तस्वीर हैं जो फैंस को ‘सिडनाज’ की याद दिलाती हैं.

फोन के वॉलपेपर पर सिद्धार्थ की तस्वीर

दरअसल, हाल ही में शहनाज को मुंबई में स्पॉट किया गया था। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा था कि शहनाज कार में बैठी थीं और उनके हाथ में उनका फोन था। तभी फैंस ने नोटिस किया कि फोन के वॉलपेपर पर सिद्धार्थ की तस्वीर लगी हुई है। इसके बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर ‘सिडनाज’ की जोड़ी को अमर बताते हुए रिएक्शन दे रहे हैं।

फैंस को याद आए ‘सिडनाज’

शहनाज गिल के फोन के वॉलपेपर पर सिद्धार्थ की तस्वीर देख एक यूजर लिखता हैं, सिद्धार्थ सिर्फ शहनाज के हैं, शहनाज सिर्फ सिद्धार्थ की हैं।’ वहीं, एक ने लिखा ‘ये तस्वीर देख कर दिल और दिमाग में बस एक ही चीज आती है…शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला। ये हक उस बंदी से कोई नहीं छीन सकता है।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को बहुत बदल दिया हैं ।’

सिद्धार्थ को आज भी याद करती हैं शहनाज

बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। फैंस प्यार से उन्हें सिडनाज बुलाते थे। इस शो के दौरान एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की केमिस्ट्री लोगो को बेहद पसंद आई थी.यहाँ तक शहनाज़ और सिद्धार्थ की शादी की भी खबरें सामने आने लगी थीं। लेकिन, पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 2 सितंबर को 40 की उम्र में उनका निधन हो गया था। इसके अलावा शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं।

Exit mobile version