सोशल मीडिया पर ‘अलविदा’ लिखने के बारे में, सिंगर Adnan Sami ने खोले राज

नई दिल्ली: अपनी गायकी और अंदाज के लिए जाने जाने वाले  बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर के सुर्खियों में आ गए थे, जिसका कारण उनका पोस्ट में अलविदा (Alvida) लिखना था।

यहां क्लिक करें https://www.instagram.com/tv/CgLwzDxLwMj/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि हाल ही में सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और एक वीडियो शेयर कर उस पर अलविदा (Alvida) लिख दिया था। पोस्ट को देखकर उनके फैंस हैरत में पड़ गए थे, जिसके बाद वो इस तरह के पोस्ट करने और सभी पुराने पोस्ट को डिलीट करने का मतलब नहीं समझ पा रहे थे।

अदनान सामी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन उनके अचानक से सारे पोस्ट डिलीट होने और लास्ट पोस्ट में अलविदा लिखने को लेकर फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे थे। वहीं अब सामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले पोस्ट का खुलासा करते हुए बताया है कि ‘अलविदा’ (Alvida) उनके नए गाने का टीजर है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, मेरे कहने का तरीका A…L…V…I…D…A!!’

बता दें कि सामी ने अपने नए गाने अलविदा को प्रमोट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अब उनके नए पोस्ट को देखकर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा है, ‘सर आप भी डरा देते हैं। मुझे लगा क्या होगा। आप जाना मत हमें छोड़कर। लव यू।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बहुत बढ़िया। थैंक्यू सो मच सर।’

Exit mobile version