लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में देररात एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। यहां के खेड़ी गांव में भाभी ने देवर को रात के वक्त अपने कमरे में बुलाया। फिर धारदार हथियार से उसका प्राईवेट पार्ट काट डाला। युवक दर्द से चिल्लाया तो परिवारवाले मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद महिला ससुराल से भागकर मायके चले गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
ये घटना आगरा के गांव खेडी अडू की है। यहां कंचन सिंह के छह पुत्रों में पांचवां योगेश कुमार हल्द्वानी अल्ट्राटेक सीमेंट में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। दिवाली पर रविवार को वह घर आया था। सोमवार को परिवारीजनों के साथ दिवाली की पूजा करके बाहर सो रहा था। योगेश की भाभी अर्चना अपने तीन बच्चों के साथ कमरे के अंदर सो रही थी। रात करीब दो बजे अर्चना ने योगेश को कमरे में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया। लहूलुहान हुआ योगेश चीखा चिल्लाया तो परिवार के लोग जाग गए।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल योगेश को इलाज के लिए आगरा एसएन में ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। सुबह के समय अर्चना का पति भी गांव पहुंच गया। पति राज बहादुर अर्चना को जिला एटा स्थित उसके मायके ले गया। सूचना पर पहुची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अर्चना से पूछताछ के लिए उसके मायके गई हुई है। फिलहाल अर्चना पुलिस के हत्थे नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि अर्चना को जल्द ही अरेस्ट कर पूछताछ की जाएगी।
इनसब के बीच प्राइवेट पार्ट काटने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है। अर्चना देवर योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार वालों ने योगेश की शादी मैनपुरी से तय कर दी। योगेश की शादी नवंबर माह में होने वाली थी, इसी बीच अर्चना ने इस घटना को अंजाम दे दिया। चर्चा यह भी है कि अर्चना के योगेश से अंतरंग संबध होने के कारण वो उसकी शादी से खुश नहीं थी। पड़ोसी दबी जुबान बताते हैं कि अर्चना अपने पति को छोड़कर देवर के साथ शादी करने पर अड़ी थी। लेकिन देवर इसको लेकर तैयार नहीं था। इसी बीच देवर की शादी दूसरी जगह तय हो गई और अर्चना आगबबूला हो गई।