स्मृति ईरानी ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा- भेड़िये झुंड में शिकार करते है लेकिन..

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी दल की अहम बैठक हुई, जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा है कि भेडिया झुंड में शिकार करते है, लेकिन वे इस बात से अंजान है कि उनसे शेर का शिकार मुमकिन नहीं है। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर इंदौर में बीजेपी की ओर आयोजित आम सभा में ईरानी ने कहा कि अंग्रेजी में कहते है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि उनके लिए शेर का शिकार कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपना घर संभाल नहीं सकते, वे देश को खाक संभालेंगे।

क्या बोली स्मृति ईरानी?

ईरानी ने कहा, पटना में सीएम ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव के पैर छू रही थी, लेकिन हमें मालूम है कि खुद सीएम ने यादव का कच्चा चिट्ठा सबके सामने निकाल कर उन्हें भ्रष्ट नेता घोषित किया था। आगे उन्होंने कहा कि पटना में इन दलों में बड़ा याराना दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर में लगा अनुच्छेद 370 हटाया है। मैं विनम्रता से गांधी परिवार से कहना चाहती हूं कि वह भारत के साथ है या फिर अनुच्छेद 370 के साथ है।

राम मंदिर का हवाला देते हुए स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों से विपक्षी दलों से ये भी सवाल किया कि वे भगवान राम के साथ है या अदालत में राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह्र लगाने वाला हलफनामा पेश करने वाले लोगों के साथ है। ईरानी ने कहा विपक्ष की बैठक में गांधी खानदान के वारिस का उपहास स्वयं लालू प्रसाद यादव ने किया। ये दर्शाता है कि विपक्ष के पास ठोस राष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे तक नहीं हैं।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version