महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 711 नए केस दर्ज, अब तक चार लोगों की हुई मौत

देशभर  में एक बार फिर लोगों को कोरोना का डर सता रहा है। बढ़ते केस से लोगों में एक बार फिर चिंता का माहौल बनता जा रहा है। ऐसे में इस चिंता का असर प्रशासन पर भी दिखाई दे रहा है। बता दें महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए केस दर्ज किए गए इन नए केस में एक ही दिन में 186 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला जिस से प्रशासन चिंता में नजर आ रही है। इस बीच चार लोगों के वायरस के शिकार होने के कारण उनकी मौत की जानकारी सामने आ रही है।

बीते 7 दिनों से अब तक 11 लोगों को मौत की खबर सामने आ चुकी है। ऐसे में लोगों को मास्क, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अती आवश्यक हो जाता है। इसके साथ लोगों का कोरोना को लेकर सजकता बरतना बेहद जरूरी है। बात करें राज्य में कोरोना से मृत्यु दर की तो वरतमान में मृतयु जर वर्तमान में 1.82 प्रतिशत है। इस बीच एक्टिव केस की संख्या  एक सप्ताह में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और वर्तमान में राज्य में 3792 सक्रिय मामले हैं।

बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अच्छे से पालन कर रही है। इस पर उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोरोना और इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं।

Exit mobile version