Entertainment News : सोनाक्षी और ज़हीर की शादी आज, रिसेप्शन में पहुंचेंगे 1000 से भी ज़्यादा मेहमान, जानें क्या-कुछ होने वाला है खास

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल आज शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। दोनों के परिवार वालों के साथ आज सभी दोस्तों के शादी फक्शन में आने से चार चांद लगने वाले हैं।

Sonakshi-Zaheer Marriage , Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal reception party

Entertainment News : सोनाक्षी सिन्हा आज Ms से Mrs में बदल जाएंगी। जहीर इकबाल के साथ 7 साल की दोस्ती ने प्यार में बदल लिया, और इसी कारण दोनों ने शादी का निर्णय लिया। आज, सोनाक्षी और जहीर अपने प्रिय दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने अपनी रजिस्टर्ड शादी करेंगे। इस खास दिन को और खास बनाने के लिए रिश्तेदारों और मेहमानों ने उनका साथ दिया है। रजिस्टर्ड शादी होने के बाद आज शाम को वेडिंग रिसेप्शन भी होगा, जिसमें 1000 मेहमान शामिल होने वाले हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इस खुशी में उनके परिवार और दोस्त उनके साथ हैं। इस शादी के बारे में अब वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जो फैंस की उत्साहिता को और भी बढ़ा रहे हैं। आज शाम को होने वाली रिसेप्शन पार्टी में डीजे गणेश परफॉर्म करने वाले हैं। उन्होंने इस पार्टी से जुड़ी विवरण भी साझा किए हैं। सोनाक्षी और जहीर के विशेष मेहमान भी शादी के घर पहुंचने लगे हैं

सुबह 4 बजे तक चलेगी रिसेप्शन पार्टी

आज शाम (Entertainment News) को होने वाली पार्टी में डीजे गणेश परफॉर्म करने वाले हैं। दुबई से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह रिसेप्शन एक शानदार बॉलीवुड स्टाइल की पार्टी होगी। डीजे गणेश ने कहा कि कपल ने कथित रूप से दादर के एक आलीशान रेस्तरां बास्टियन में 1,000 मेहमानों का स्वागत करने का इंतजाम किया है। इसी पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और सेलेब्स ब्रदर-सिस्टर जोड़ी को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। पार्टी शाम को 4 बजे तक चलेगी, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि आज की रात बेहद खास होने वाली है।
वहीं आपको बता दें कि, डीजे गणेश हाल ही में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह जैसे बी-टाउन सितारों की शादियों में अपनी धारावाहिक डीजे सेट से लोगों को मनोरंजन प्रदान करते रहे हैं। उन्हें रणदीप हुडा और उनकी पत्नी लिन के रिसेप्शन में भी बुलाया गया था।

मेहमानों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरु

वहीं, इस शादी को बेहद खास बनाने के लिए शादी वाले घर में रिश्तेदारों और दोस्तों का आना शुरु हो गया है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम पहले ही घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा भी कई मेहमान लगातार पहुंच रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान और उनका परिवार, अमिताभ बच्चन, रेखा, संजय लीला भंसाली, जीतेंद्र समेत कई बड़े कलाकार रिसेप्शन की शान बनने वाले हैं.

Exit mobile version