सोनिया गांधी हुई कोरोना संक्रिमित, 8 जून को करेंगी ED से मुलाकात

Sonia Gandhi Covid Positive: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रिमित हो गई है. जानकारी के मुताबिक सोनिया की बेटी प्रियंका गांधी उनके संपर्क में आई थी. जिस खबर को सुनकर बेटी प्रियंका लखनऊ से डेल्ही भागी चली आई.

पार्टी के अन्य नेता भी कोरोना संक्रिमित

कांग्रेस पार्टी ने जो बयान दिया है उसमे उन्होंने बताया है कि- ‘पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी की पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात हुई है. उनमें से कुछ नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोनिया गांधी में हल्के बुखार के लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. इसके बाद सोनिया का टेस्ट पॉजिटिव निकला. पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है’.

4 जून को सोनिया गांधी ईडी से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोनिया गांधी को लेकर कहा कि- ‘सोनिया गांधी का इलाज हो रहा है, सोनिया फिलहाल एकदम ठीक हैं. उन्होंने बताया कि, सोनिया गांधी ने मुझसे कहा है 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगीं. सोनिया गांधी ने पिछले दिन कोविड टेस्ट कराया था, जिसमें वो कोविड पॉजिटव पाई गयी हैं. अगले 3 या 4 दिन बाद सोनिया गांधी फिर से टेस्ट कराएंगीं’. 

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version