सोनीपत राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप; यात्रियों की अटकी सांस, शुरु हुई हाई लेवल जांच

दिल्ली- जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात बम होने की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई है। वहीं राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार रात 9 बजे के बाद बम विस्फोट का धमकी भरा कॉल आया। इसके बाद ट्रेन को रात 09:35 बजे हरियाणा के सोनीपत में जांच के लिए रोका गया। उत्तर रेलवे ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने एक डॉग स्कवाड के साथ ट्रेन की गहन जांच की।

बता दें कि उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार का कहना है कि पहली टीम रात 11:40 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जबकि दूसरी भी कुछ समय बाद पहुंची। रात एक बजे तक गाड़ी सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन की हर बोगी को खाली कर अच्छे से तलाशी ली गई। वहीं बाद में ट्रेन में बम की सूचना अफलाह निकली और इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया।

वहीं ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की कि रेलवे अधिकारियों के स्पष्टीकरण के बिना ट्रेन को सोनीपत स्टेशन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक रोका गय़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन शुक्रवार को रात करीब 09:20 बजे दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली थी। इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी. किसी ने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी में बम है।

 

Exit mobile version