उज्जैन महाकाल मंदिर में पत्नी संग भगवान का आशीर्वाद लेते हुए दिखे Sonu Sood

नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को एक एक्टर होने के साथ-साथ एक दरियादिल इंसान के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना काल में लोगों की मदद कर के सोनू सूद ने इस बात को बखूबी साबित भी किया है।

आज सोनू सूद किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हाल ही में सोनू सूद और उनकी पत्नी को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर इन दोनों कपल की तस्वीरें बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।

बीते शुक्रवार को पीले रंग के कपड़ों में सोनू सूद को उज्जैन के मंदिर में स्पॉट किया गया। इस दौरान अभिनेता मंदिर में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करते हुए नज़र आए। माथे पर तिलक लगाए सोनू किसी संत से कम नहीं लग रहे थे।

पूजा के दौरान उनकी पत्नी भी नज़र आईं। रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहने वह सोनू के साथ आरती में शामिल होती दिखीं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और अन्य यूजर्स को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।

Exit mobile version