Whatsapp जल्द ही कंपनी अपने ऐप में इन दो शानदार अपडेट को करेगी रोलआउट

WHATSAPP UPDATE IN HINDI

WHATSAPP ने हाल ही में ऐप में शानदार अपडेट को पेश किया है। इस अपडेट के कारण यूजर्स की सुविधा शानदार होती हुई नजर आ रही है। आपको बता दें की कंपनी ने अपने ऐप में कुछ समय पूर्व एडिट बटन और चैट लॉक जैसे शानदार फीचर को पेश किया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस समय कंपनी और भी शानदार अपडेट पर काम करते हुए उन्हे पेश करने की तैयारियों में जुटी है। जानकारी के लिए बता दें की इस समय कंपनी के दो अपडेट मार्केट में काफी सुर्खियों में बने हुए है।

इन अपडेट पर कंपनी कर रही है काम

आपको बता दें की अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए कंपनी काम कर रही है। इसमें USERNAME फीचर के साथ स्क्रीन शेयरिंग का फीचर मिलने वाला है। एक बार इन फीचर के एप में रोलआउट होते ही ऐप चलाने का मजा दुगूना होने वाला है।

WABETAINFO ने की पुष्टी

हालाकिं आगामी अपडेट पर व्हाट्सऐप कंपनी ने आधिकारीक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है। लेकिन कंपनी पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी WABETAINFO ने इस बात की पुष्टी की है। कंपनी के यूजरनेम फीचर से यूजर्स अपने नंबर को छिपाने में मदद कर पाएंगे इसी के साथ इस समय स्क्रीन शेयरिंग फीचर की काफी चर्चा हो रही है। जिसमें यूजर्स कॉल करते हुए वीडियो कॉल में स्क्रीन शेयरिंग को जोड़ने से गूगल मीट जैसे कई प्रतिद्वंद्वियों के कट जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल बेटा टेस्टर्स के लिए इस अपडेट को कंपनी ने पेश किया है। लेकिन जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए ऐप में रोलआउट किया जाने वाला है।

Exit mobile version