South Actress: इन साउथ एक्ट्रेस ने लव अफेयर को लेकर बटोरीं सुर्खियां, जानें लिस्ट में किसका हैं नाम

बॉलीवुड के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी लव रिलेशनशिप और ब्रेकअप की बातें आए दिन सामने आती रहती हैं। साउथ की बहुत सी एक्ट्रेसस हैं जो लव अफेयर्स की वजह से खूब चर्चाओं में होती हैं. तो चलिए आज हम आपको रूबरू करवाते हैं ऐसी ही कुछ की हसीनाओं से जो हमेशा अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं.

अनुष्का शेट्टी

इसमें पहला नाम आता हैं फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जो कि एक्टर प्रभास को लेकर काफी चर्चाएं में रही थीं। अक्सर दोनों के डेटिंग की अफवाह आती रहती थीं। फिल्म ‘बाहुबली’ से पहले भी इस जोड़ी ने कई फिल्मों में काम किया है और फैंस ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया।

तापसी पन्नू

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू भी एक समय पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में रहीं । कुछ समय पहले बैडमिंटन प्लेयर माथियस बोए के साथ तापसी के अफेयर की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था। पहली बार दोनों की मुलाकात एक मैच के दौरान हैदराबाद में हुई थी। लेकिन तापसी ने कहा कि बोए केवल उनके अच्छे दोस्त हैं।

नयनतारा

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और इंडिया के माइकल जैक्सन के नाम से मशहूर प्रभुदेवा के एक दूसरे को डेट करने की काफी खबरें सामने आईं थीं। यहां तक कहा गया था कि नयनतारा से बात आगे बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया था, लेकिन इसके कुछ समय बाद साल 2012 में दोनों में ब्रेकअप की जानकारी सामने आई। और अब ये अभिनेत्री फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन की पत्नी और दो जुड़वा बच्चों की मां हैं।

तृषा कृष्णन

तृषा कृष्णन और ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती के अफेयर की चर्चा भी काफी लंबे समय तक रही। कई बार दोनों के ब्रेकअप और फिर दोबारा लिंकअप की खबरें भी सामने आती रही। हालांकि तृषा और राणा दग्गुबती ने कभी भी इस बात को खुद ऑफिशियल नहीं किया। और अब अभिनेता राणा दग्गुबाती ने मिहिका बजाज से शादी की है।

रश्मिका मंदाना

नेशनल क्रश यानि साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता विजय देवरकोंडा की डेटिंग को लेकर इन दिनों चर्चाएं काफी जोर पर हैं। भले ही दोनों को साथ में स्पॉट न किया गया हो और न ही दोनों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है लेकिन यूजर्स अक्सर उनके रिलेशन में होने के कयास लगाते रहते हैं। बता दें कि कॉफी विद करण में विजय देवरकोंडा ने कहा था कि वो रश्मिका मंदाना के साथ एक खास बॉन्ड साझा करते हैं।

Exit mobile version