BAN vs SA: बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया 382 रनों का पहाड़, दोहरा शतक लगाने से चुके डिकॉक

क्वींटन डिकॉक photo

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साउथ अफ्रीक बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका ये निर्णय बल्लेबाजों ने सही साबित किया और बांग्लादेश के सामने 382 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 174 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली, हालांकि इस दौरान डिकॉक अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

124.29 के स्ट्राइक रेट से बनाया रन

बता दें कि साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रीक्स ने बल्लेबाजी पारी की शुरुआत की. टीम को पहला झटका 33 रनों पर लगा लेकिन इसके बावजूद क्विंटन डिकॉक ने अपना लय बरकरार रखा और 174 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली. डिकॉक की इस पारी में 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे, वहीं इनका स्ट्राइक रेट 124.29 का रहा.

यह भी पढ़े-Kejriwal House Renovation: ईमानदारी की आड़ में 45 करोड़ का Sheeshmahal | Operation Sheeshmahal

शतक बनाने से चूके क्लासेन

क्विंटन डिकॉक के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए एडम मार्क्रम ने भी 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. मार्क्रम के बल्लेबाजी में 7 चौके निकले. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए. जिसमें 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. अंत में डेविड वॉर्नर ने भी 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 34 रनों की नाबाद पारी खेली.

खराब रही बांग्लादेश की गेंदबाजी

बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के सामने 382 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 383 रनों की जरूरत है. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा तीन गेंदबाजों को 1-1 सफलता मिली.

Exit mobile version