नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। क्रिकेट के मैदान पर मुम्बईया बल्लेबाज का गजब का रौला है। जब आजमगढ़ का छोरा 22 गज की पिच पर उतरता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज पानी मांगने लगता है। उसका अपना अलग ही रौला है। जब बल्लेबाज के बल्ले से गेंद टकराती है तो वह सीधे बाउंड्री के उस पार जाती है। तभी तो उसे क्रिकेट का बाहुबली कहा जाता है। शतक पर शतक ठोकर अनगिनत रिकार्ड तोडे, रनों का पहाड़ खड़े किए। टीम इंडिया में मौका मिला तो भी तूफानी बैटिंग से सबका दिल मोह लिया। इन्हीं सब खूफियों के चलते भारत की न्यू सनसनी को रणजी का डॉन ब्रैडमैन कहा जाता है। क्रिकेट के चयनवाली किताब में उसने ऐसे रिकार्ड दर्ज करवाएं हैं, जिनकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में होती है। पर भारत का ये ब्रैडमैन निराश है। रणजी का शहंशाह परेशान है। क्योंकि चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज की अनदेखी एकबार फिर से कर दी। उसका चयन साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में नहीं हुआ। ऐसे में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद बर्क ने हल्लाबोल दिया है। खान के चयन का मुकदमा संसद में लड़ने का ऐलान कर तहलका मचा दिया है।
हां साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाडियों के नामों का ऐलान हो चुका है। टीम में एक बार फिर से ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। पंत को उपकप्तान भी बनाया गया है। जबकि कप्तनी टीम इंडिया के प्रिंस के हाथों में होगी। टेस्ट टीम में यूपी के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भी चयन किया गया है। यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करते हुए दिखेंगे। देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला तो वह भी अपने बल्ले से जौहर दिखाएंगे। लेकिन मुम्बई रणजी टीम का खूंखार बल्लेबाज सरफराज खान का चयन भारतीय टीम में नहीं किया गया। ऐसे में फैंस बीसीसीआई पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अजीत अगरकर को घेर रहे हैं। कोच गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा गंभीर की हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि गंभीर के कारण सरफराज टीम से बाहर है। गौतम नहीं चाहते कि सरफराज का चयन टीम इंडिया में हो।
इनसब के बीच सरफराज के चयन को लेकर देश में सियासत भी गर्म हैं। कांग्रेस की एक प्रवक्ता ने सरफराज का चयन नहीं होने पर धर्म की एंट्री कर सनसनी मचा दी थी। तो वहीं संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क ने क्रिकेटर सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह न मिलने पर धमाकेदार बयान देकर तहकला मचा दिया। सपा सांसद बर्क ने कहा कि हमारे देश के अंदर खेल के मैदानों की शान किसी एक धर्म से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने बढ़ाई हो। ऐसा कभी भी नहीं हुआ है। हर धर्म और जाति के लोग हमेशा से देश के लिए खेला है और कई मौकों पर देश का मान बढ़ाया है। इसमें हमारे मुस्लिम समाज के लोगों का भी हमेशा से रोल रहा है। इसके साथ ही सभी धर्म के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। बर्क ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि परफॉमेंस अच्छी हो सिर्फ धर्म के नाम पर उनको हटाना, ये जाहिर तौर पर संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं पार्लियामेंट की स्पोर्ट्स कमेटी का मेंबर हूं। मैं जानने का प्रयास करूंगा कि उनका नाम क्यों हटाया गया है, इसके बारे में जानने की कोशिश करूंगा।
सपा सांसद ने कहा कि अगर उनका स्कोर है तो हमें ऐसे शख्स को टीम में लेना चाहिए, जिनका योगदान और जरूरत टीम में हो। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए कि धर्म और जाति के नाम पर किसी को अलग कर दिया जाए। वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता भी सरफराज को लेकर बड़ा बयान देकर सनसनी मचा चुकी हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए थे। सरफराज के चयन को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि सरफराज को सरनेम के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गौतम गंभीर नहीं चाहते कि सरफराज भारतीय टीम का हिस्सा हो। कांग्रेस का प्रवक्ता के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से पलटवार किया गया था। पूर्व क्रिकेटर्स भी इस मुद्दे पर कूदे थे। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने दावा किया था कि भारतीय टीम में कभी धर्म के नाम पर चयन नहीं होता। जो अच्छा प्रदर्शन करता है, उसी का टीम में चयन होता है। सरफराज खान अच्छे खिलाड़ी हैं। उनका काम रन बनाना है। चयन का जिम्मा सिलेक्टर्स पर है।
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं। सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 65 से ज़्यादा की औसत से रन बनाए हैं। सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कम से कम 2000 रन बनाने बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 25 फर्स्ट क्लास मैचों में 2485 रन हैं और उनका औसत 82.83 का है। इस सूची में नंबर-1 पर हैं ब्रैडमेन। ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने 234 मैचों 28067 रन बनाए हैं और उनका औसत 95.14 का रहा है। तीसरे नंबर पर भारत के ही विनोद मर्चेंट हैं. मर्चेंट ने 150 मैचों में 71.64 की औसत से 13,470 रन बनाए हैं। इसी के चलते सरफराज को भारत का रणजी का ब्रैडमैन कहा जाता है। ये तो हुई सरफराज के चयन और रिकार्ड की बात। अब हम बताते हैं आजगढ़ के खान के बारे में। सरफराज का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था। हालांकि, उनकी फैमिली आजमगढ़ के सगड़ी तहसील से आती है। सरफराज ने अपना अधिकांश बचपन आजाद मैदान में बिताया जहां उनके पिता और कोच नौशाद क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे।
नौशाद का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था, लेकिन वह नहीं बन सके। उन्होंने अपना सपना बेटे में देखा और फिर ठान लिया नया लक्ष्य और उसे पूरा भी किया। सरफराज के एक अकादमी चलाते हैं। जहां वह बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं, उनकी मां तबस्सुम हाउस वाइफ हैं। सरफराज और उनके भाई मुशीर और माइन खान को उनके पिता ने प्रशिक्षित किया है। सरफराज खान ने रोमाना जहूर से निकाह किया था। उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई थी। सरफराज खान के दो छोटे भाई मुशीर और मोइन हैं। मुशीर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हाल में लोहा लेते नजर आए थे, जिन्हें सरफराज से भी कहीं बेहतर आंका जा रहा है। स्पिन ऑलराउंडर मुशीर ने विश्व कप में 2 शतक सहित 360 रन बनाए थे, जबकि 7 विकेट भी झटके थे। माइन खान ट्रेनर हैं। वह दोनों भाइयों को थ्रोडाउन से मदद करते हैं।










