मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन भरा। अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान जब अखिलेश यादव ने पूछा गया कि बीजेपी इस सीट से अपर्णा यादव को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी करहल से जिसे भी उतारेगी, उसे हार मिलेगी। करहल सपा का गढ़ मानी जाती है। 1993 से करहल में सपा का कब्जा रहा। लेकिन सिर्फ 2002 में इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हासिल हुई थी।
हाल-ए-उपचुनावः-करहल में ‘तेज’ बचा पाएंगे किला, या बीजेपी को मिलेगा ‘विकास’ का सिला
मोहसिन खान (नोएडा डेस्क)- यूपी विधानसभा उपचुनावों में हॉट सीट करहल पर सभी की नजरें टिकी हुई है, तो आज...