‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड-2025’ से सम्मानित हुए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर

आंतरिक शांति ही विश्व शांति की आधारशिला है, और वैश्विक सहयोग, नैतिक शासन और करुणा पर आधारित होनी चाहिए।

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को 2025 का ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उनके वैश्विक शांति निर्मित और मानवीय नेतृत्व के लिए दिया गया है। इस पुरस्कार को बोस्टन ग्लोबल फोरम (Boston Global Forum) और AI World Society (AIWS) द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

श्री श्री रविशंकर ने अपनी जीवन यात्रा में शांति, सहिष्णुता और सहानुभूति का व्यापक प्रचार किया है। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग फ़ाउंडेशन के माध्यम से दुनिया भर में तनाव मुक्त और हिंसा मुक्त समाज बनाने का कार्य किया है। उनके कार्यक्रमों और परियोजनाओं से लाखों लोगों को लाभ मिला है, जिनमें प्राकृतिक आपदाओं, तनाव, द्वंद्व, और युद्ध प्रभावित क्षेत्रों के लोग भी शामिल हैं।

इस महत्वपूर्ण पुरस्कार के तहत श्री श्री रविशंकर को उनके धर्मों और संस्कृतियों के बीच पुल बनाने, अहिंसा के गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाने, और संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों जैसे कोलम्बिया, इराक, श्रीलंका, म्यांमार, वेनेजुएला और कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए सराहा गया है। उनकी सोच के अनुसार, आंतरिक शांति ही विश्व शांति की आधारशिला है, और वैश्विक सहयोग, नैतिक शासन और करुणा पर आधारित होनी चाहिए।

यह पुरस्कार 2015 से दिया जा रहा है और इसके पूर्व विजेताओं में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून, फ़िनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनीस्तो, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जैलेंसकी, और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जैसे विश्व गुरु शामिल हैं।

बोस्टन ग्लोबल फोरम ने इस पुरस्कार के माध्यम से उन नेताओं का सम्मान किया है जो अपनी दूरदर्शिता, साहस और करुणा से एक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान देते हैं। इस सम्मान ने श्री श्री रविशंकर की विश्वव्यापी शांति अभियानों और संवाद प्रयासों को मान्यता दी है।

Exit mobile version