Splitsvilla 14: उर्फी जावेद ने Jelous होकर कशिश से किया झगड़ा, बहस की हुई वीडियो वायरल

उर्फी जावेद को आज किसी ख़ास पहचान की जरूरत नहीं, उर्फी इतनी पॉपुलर है कि उसे सब जानते है. उर्फी इन दिनों MTV के पॉपुलर शो स्पिलिट्सविला 14 में नजर आ रही हैं। हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी और कशिश दोनों झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे है

उर्फी और कशिश का यह वीडियो सामने आया

जैसे ही उर्फी और कशिश का यह वीडियो सामने आया तो फैंस बिलकुल हैरान हो गए। क्योंकि अब तक ये दिखाया गया था कि उर्फी और कशिश के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था। यहाँ तक दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे। लेकिन अब ये झगड़ा और प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो रही है ।

उर्फी को कशिश का बिहेवियर पसंद नहीं

इस वीडियो में उर्फी को कशिश का बिहेवियर बिलकुल भी पसंद नहीं आता। उर्फी को लगता है कि कशिश उनके साथ होने के बावजूद दूसरी कंटेस्टेंट के फूलों को स्वीकार कर रहे हैं। बस ये सब देखकर उर्फी परेशान हो जाती हैं और उन्हें ठरकी तक कह देती हैं।

दोनों के बीच बहस होने लगती है

पहले तो उर्फी कशिश की तारीफ करती हैं और फिर उन्हें ठरकी कह देती हैं। बस इस पर कशिश भड़क जाते हैं। और उर्फी को कशिश कहते हैं, कि ‘शब्दों का जरा संभालकर इस्तेमाल करें’। इस पर उर्फी कहती हैं,कि ‘शांत हो जाओ, मैं तो मजाक कर रही थी। तो फिर तुम मुझसे लड़ क्यों रहे हो? और चिल्लाओं मत मुझपर।’ बस इन सब पर दोनों के बीच बहस होने लगती है।

Exit mobile version