ऐसा माना जाता है कि भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाना किया भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है टीम में अपनी जगह बनाए रखना। भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी आए जिन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर टीम में जगह तो बना ली लेकिन लगातार अच्छा खेलकर अपनी जगह को सुरक्षित नहीं कर पाए और टीम से बाहर हो गए।
इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की जिसकी बल्लेबाज़ी पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी काफी घमंड था लेकिन अब उस खिलाड़ी का भारतीय टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन है।
कौन है वो खिलाड़ी –
हम बात कर रहे हैं 36 वर्षीय भारतीय ऑल राउंडर केदार जाधव की। एक वक्त था जब केदार जाधव अपनी मैच फिनिश करने की काबीलियत के लिए जाने जाते थे लेकिन आज की तारीख में भारतीय टीम में वापसी करना केदार के लिए लगभग नामुमकिन है क्योंकि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे शानदार फिनिशर के आगे केदार जाधव का नाम कुछ फीका सा नज़र आता है।
केदार जाधव के सामने अब संन्यास लेने के अलावा शायद और कोई रास्ता नहीं बचा है और कई एक्सपर्टस् का मानना है कि केदार कभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
केदार जाधव ने भारतीय टीम के लिए 16 नवम्बर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और जाधव ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 8 फरवरी 2022 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद से मानो भारतीय सेलेक्टर्स केदार जाधव के नाम को भूल ही गए हैं।
हारी हुआ मैच जिताते थे केदार –
लगभग 5 साल पहले 15 जनवरी 2017 को भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में ODI मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था। जब भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी तो मात्र 63 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। विराट कोहली और केदार जाधव की शानदार बल्लेबाज़ी ने इस मैच में भारत को जीत दिलाई । केदार जाधव ने इस मैच में मात्र 76 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली ।
फ्लॉप बल्लेबाज़ी के कारण हुए थे टीम से बाहर –
ऐसा नहीं है कि केदार को मौके नहीं दिए गए, उन्हें अनोकों मौके मिले लेकिन वे सभी मौको का फायदा नहीं उठा पाए थे। केदार जाधव को मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन उनके लगातार फ्लॉप फॉर्म के चलते वे इस काम में नाकामियाब रहे।
केदार जाधव ने कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 की औसत से 122 रन बनाए और 73 वनडे मैचों में 42 की औसत से 1389 रन बनाए हैं इसके अलावा जाधव को कभी टेस्ट मैच खेलने का कभी मौका नहीं मिला।