Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कप्तानी छीनी जाने के बाद शिखर ने तोड़ी चुप्पी, कहा मेरा ध्यान विश्व कप पर है

14 वीं नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट का हुआ नागरिक अभिनंदन


जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाऊर पंचायत के उजरहा गांव में शनिवार को युवा राजद के प्रदेश सचिव अश्वत्थामा यादव(Ashvatthama Yadav) तथा सीवान ग्रेपलिंग(Grapplning) के मनीष कुमार(Manish kumar) की अध्यक्षता में ग्रेपलिंग खिलाड़ी कविता कुमारी(Kavita kumari) का पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।

बताते चले के दैनिक मजदूर पिता रामबिलास यादव(Rambilas yadav) व गृहणी मा ज्ञान्ति देवी(Gyanti Devi) की 18 वर्षीय पुत्री पियाऊर पंचायत की उजरहा निवासी कविता कुमारी(Kavita kumari) के राज्यस्तरीय व नेशनल लेवल पर 18 से 20 आयुवर्ग के 40 किलोग्राम भार ग्रुप में अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुये कई मैडल अपने नाम किया है। अब उनकी नजर साउथ एशियन व इंटरनेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप पर है।

कविता के कोच मनीष कुमार(Manish kumar) ने बताया कि कविता में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह है और ये एक प्रतिभावान खिलाड़ी है। कविता ने वर्ष 2018 में बिहार के लखीसराय में आयोजित 5वी बिहार स्टेट, वर्ष 2021 में मुंगेर में आयोजित 7वी बिहार स्टेट तथा वर्ष 2022 में सेंट जोसेफ हाईस्कूल लोधिपुर, पटना में आयोजित 8वी बिहार स्टेट ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में ग्रेपलिंग के गि और नोगी खेल के दोनों संस्करण में 40 किलोग्राम वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देते हुये सोना जीता। वही हरियाणा प्रदेश के रोहतक में वर्ष 2019 में आयोजित 12वी तथा वर्ष 2021 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 14वी नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में 18 से 20 आयुवर्ग के 40 किलोग्राम भार वर्ग के और नोगी खेल के दोनों संस्करणों के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुये अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को मात दे गोल्ड पर कब्जा करते हुये जिले ही नही अपितु अपने राज्य का नाम रौशन किया है।

Exit mobile version