Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद, रोहित का 10 साल पुराना Tweet क्यों हुआ Viral ?

सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद, रोहित का 10 साल पुराना Tweet क्यों हुआ Viral ?

10 जुलाई 2022, ये वो तारीख थी जब भारत को T20I में शतक लगाने वाला अपना पांचवा बल्लेबाज मिला। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए इस तीसरे T20I मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की तरफ से 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने मात्र 55 गेदों में 117 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया। ये शतक महज एक शतक नहीं था बल्कि T20 विश्व कप से पहले भारत के एक खिलाड़ी के मौजूदा फॉर्म का सबूत था। केएल राहुल, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा के बाद अब सूर्यकुमार यादव। भारतीय T20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ ये 5 खिलाड़ी ही शतक जड़ पाए हैं। इस लिस्ट में नाम आना ही अपने आप में एक उपलब्धि है।

आपने एक कहावत हो जरूर सुनी कि “हीरे की पहचान एक जौहरी को ही होती है” इस कहावत को सच करता आज से 10 साल से भी ज्यादा पुराना रोहित शर्मा का Tweet  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस Tweet में सूर्यकुमार यादव के बारे में क्या लिखा है? ,सब कुछ बताएंगे आपको हमारी इस  खास रिपोर्ट में।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर 2011 को रात के 09:33 मिनट पर एक Tweet किया था जो 10 साल से भी ज्यादा समय बाद फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस Tweet में रोहित शर्मा ने लिखा है “Just got done with BCCI awards here in chennai..some exciting cricketers coming up..Suryakumar yadav from Mumbai to watch out for in future!”

हिंदी में इसका मतलब है कि अभी-अभी चेन्नई में BCCI Awards से आ रहा हूं, कुछ रोमाचक क्रिकेटर्स आने वाले हैं….मुंबई से सूर्यकुमार यादव भविष्य में देखने के लिए

मतलब आज से 10 साल पहले ही रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव का भविष्य लिख दिया था।

इस TWeet को हजारो लोग Retweet कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हीरे की पहचान जौहरी को ही होती है।

आज से 10 साल पहले रोहित ने सूर्या में वो Quality देख ली थी जो आज हम सब के सामने है, शायद इसी वजह से रोहित ने सूर्या को अपनी IPL टीम Mumbai indians में भी शामिल कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय खेल के लिए कई साल तराशा जिसके फलस्वरूप आज सूर्या की चमक पूरे भारतीय क्रिकेट को जगमग कर रही है।

Exit mobile version