Ahmedabad to Bid for 2030 Commonwealth Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया। सरकार ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी के लिए भारत की ओर से बोली लगाने को मंजूरी दे दी। इस आयोजन के लिए अहमदाबाद को “आदर्श शहर” बताया गया है। सरकार का कहना है कि यहां विश्वस्तरीय स्टेडियम, आधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं और खेलों के लिए उत्साह से भरा माहौल मौजूद है।
IOA पहले ही दे चुका था सहमति
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारत की बोली को स्वीकृति दी थी। IOA ने पहले ही ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जमा कर दिया था। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब भारत औपचारिक रूप से 2030 CWG की मेजबानी की दौड़ में शामिल हो गया है।
गुजरात सरकार को सहयोग
कैबिनेट ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर भारत की बोली सफल होती है तो केंद्र सरकार गुजरात सरकार को पूरा सहयोग देगी। इसके तहत होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (HCA) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, आवश्यक गारंटियां दी जाएंगी और गुजरात सरकार को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। बताया जा रहा है कि IOA अगले 48 घंटों में पूरी प्रक्रिया पूरी कर देगा।
भारत को मिलेगा दूसरा मौका
अगर अहमदाबाद को यह अवसर मिलता है, तो भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010 में नई दिल्ली में इन खेलों का आयोजन हुआ था। अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम समेत कई आधुनिक खेल सुविधाएं हैं, जो इसे दावेदारी में मजबूत बनाती हैं।
खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह
इस फैसले के बाद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भारत को यह मौका मिलता है तो देश में खेल सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी। साथ ही युवाओं में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।