काफी समय से असमंजस और विवादों में घिरे एशिया कप 2023 को लेकर आखिरकार फाइनल खबर आ ही गई। 15 जून को एसीसी ने ऐलान किया कि इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर ही आधारित होगा और श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा। एसीसी ने ये भी बताया है कि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा। इस बार का एशिया कप 13 अगस्त को पाकिस्तान में शुरू होगा और 17 सितंबर को श्रीलंका में खत्म होगा।
कहां कितने मैच?
जानकारी के मुताबिक इस साल के एशिया कप में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से 4 पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैच श्रीलंका में होंगे।
कितनी टीमें, क्या है मॉडल?
एशिया कप 2023 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं। इन 6 टीमों को 3-3 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर 4 राउंड में जाएंगी। सुपर 4 की टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
कौन से मैच पाकिस्तान में होंगे?
ग्रुप स्टेड के 4 मैच पाकिस्तान में होने हैं। इसमें एक ग्रुप का एक ही मैच होगा जो पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। दूसरे ग्रुप के 3 लीग मैच पाकिस्तान में होंगे जिसमें अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच शामिल होंगे।
कैन से मैच श्रीलंका में होंगें?
ग्रुप स्टेज से श्रीलंका में पाकस्तान बनाम भारत और भारत बनाम नेपाल के मैच खेले जाएंगे। इन मैचों के बाद सुपर 4 के सभी मैच भी श्रीलंका में होंगे और फाइनल भी यहीं खेला जाना है।
आखिरकार सुलझ गया एशिया कप का विवाद –
इस साल के एशिया कप के मेजबान के रूप में पाकिस्तान को चुना गया था लेकिन मौजूदा एसीसी प्रेसींडेंट और बीसीसीआई सेक्रेटेरी जय शाह ने भारतीय टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान भेजने से साफ इन्कार कर दिया था जिसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान टीम को भारत में होने वाले विश्व कप के लिए भेजने से मना कर दिया था।
इसके बाद भारत ने मांग थी कि एशिया कप पाकिस्तान में ना होकर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए। पहले पाकिस्तान ने भारत की ये मांग खारिज कर दी थी लेकिन बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रत्ताव दिया था जो आखिरकार मंजूर कर लिया गया और इसी के तहत इस साल का एशिया कप खेला जाएगा।
क्या है हइब्रिड मॉडल ?
पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होंगे और बाकी अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान मे ही होंगे, इसके अलावा अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में प्रवेश कर लेती हैतो फाइनल भी पाकिस्तान से बाहर ही कराना होगा। इसीलिए इस साल के एशिया कप के फाइनल मैच के लिए श्रीलंका को चुना गया है।