नई दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप खेला जा रहा है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार इसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल से हो रहा है. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट आधे से अधिक टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं. अब इस टूर्नामेंट में सुपर-4 के मुकाबले शुरु हो गए हैं. सुपर-4 का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया, अब इसका दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
सुपर-4 के लिए इन टीमों ने किया क्वालीफाई
बता दें कि इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमों ने भाग लिया है. 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल हैं, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है. दोनों ग्रुपों में से दो-दो टीमें सुपर-4 में प्रवेश कर चुकी हैं. ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान और भारत ने तो वहीं ग्रुप बी में से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई की हैं.
प्रेमदास स्टेडियम में 3.00 बजे शुरु होगा मैच
सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से बड़ी मात दी है. वहीं अब इसका दूसरा मैच गतविजेता श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, ये मैच 9 सितबंर शाम 3.00 बजे शुरु होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 2.30 बजे उछाला जाएगा. ये मैच गत वर्ष विजेता श्रीलंका के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का एशिया कप2023 में सफर
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2023 में अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ था, बारिश की वजह से पहला मैच बेनतीजा निकला वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से बड़ी मात दी. अब टीम इंडिया को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितबंर को खेलना है.