नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस खिलाड़ी का फॉर्म में आने का इंतजार कर रही थी आखिरकार वो इंतजार अब खत्म हो गया। गॉल टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार शतक ज़ड कर 17 महीने के लंबे सफर को खत्म किया। इस टेस्ट मैच में स्मिथ ने इस शतक के साथ अपनी 28वीं सेंचुरी भी जड़ी, जिसके चलते वे मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट (Joe Root) की बराबरी पर पहुंच गए हैं।
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस लौट आए हैं। स्मिथ ने 199 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जिसमें उन्होनें 14 चौके लगाए। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल और 16 पारियों के बाद टेस्ट मैच में शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही स्मिथ ने जो रूट (Joe Root) माइकल क्लार्क (Michael Clarke) और हाशिम अमला (Hashim Amla) के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने इस शानदार शतक के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम टेस्ट मैच में 27 शतक दर्ज हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ और जो रूट के 28-28 शतक हैं, लेकिन स्मिथ ने महज 87 मैचों में ये आंकड़ा छुआ है, जबकि रूट ने 121 टेस्ट मैच खेले हैं। इस शतक के साथ-साथ स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 8100 रन भी पूरे किए हैं। स्टीव के इस शतक के साथ अब उनका टेस्ट औसत 60 के पार पहुंच गया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में 41 टेस्ट शतक रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज हैं, वहीं मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने 30, डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman)ने 29 और स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने 32 शतक लगाए हैं।