टी20 विश्व कप 2022 में हार के बाद BCCI ने मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया था जिसके बाद नई कमेटी बनाने के लिए आवेदन भी मांगे थे। 2023 में नई शुरूआत के साथ BCCI ने नई सेलेक्शन का ऐलान कर दिया है। बता दें 2023 में खेली गई सबसे पहली सीरीज भारत बनाम श्रीलंका के लिए टीम का सेलेक्शन पुरानी कमेटी ने किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन नई कमेटी करेगी।
बता दें नई चयन समिति में एक बार फिर चेतन शर्मा को चैयरमैन बनाया गया है
कौन हैं नई कमेटी के नए सदस्य –
अब जो चयन समिति चुनी गई है उसमें चेतन शर्मा के अलावा शिव सुदंर दास, सुब्रोतो मुखर्जी , सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत के नाम शामिल हैं।
नई सेलेक्शन कमेटी का पहला काम –
आगामी भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुनना नई सीनियर सेलेक्शन कमेटी के लिए पहला टास्क होगा। 17 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी, इसके बाद 27 जनवरी से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा।
नई सेलेक्शन कमेटी भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए भी टीम का चयन करेगी जिसके लिए BCCI अभी से तैयारियों में लग गया है और पता चला है कि कुल 20 खिलाड़ियों के पूल को विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है।