Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
BCCI ने जारी किया जनवरी से मार्च तक का पूरा कार्यक्रम, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत में होंगे 19 मैच देखिए पूरी लिस्ट

BCCI ने जारी किया जनवरी से मार्च तक का पूरा कार्यक्रम, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत में होंगे 19 मैच देखिए पूरी लिस्ट

BCCI ने गुरूवार 8 दिसंबर को जनवरी से मार्च 2023 में होने वाले तमाम मैचों का कार्यक्रम जारी किया है, जनवरी में भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत को दौरा करेगी और दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके साथ भारतीय टीम 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें ये सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे यानी जनवरी से मार्च तक श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत का दौरा करेंगी। जिसके लिए BCCI ने 17 वेन्यू चुने हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको भारतीय टीम का श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले कुल 19 मैचों का पूरा कार्यक्रम बताएंगे।

सबसे पहले 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करेगी, दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी।

श्रीलंका टूर ऑफ इंडिया 2022-23 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है-

मैचतारीखस्थान
पहला टी203 जनवरीमुंबई
दूसरा टी205 जनवरीपुणे
तीसरा टी207 जनवरीराजकोट
पहला वनडे10 जनवरीगुवाहाटी
दूसरा वनडे12 जनवरीकलकत्ता
तीसरा वनडे15 जनवरीतिरुवंतपुरम

श्रीलंका के दौरे के बाद भारतीय टीम मेजबानी करेगी न्यूजीलैंड की। दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक 3 वऩडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएंगी।

न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है – 

मैचतारीखस्थान
पहला टी2018 जनवरीहैदराबाद
दूसरा टी2021 जनवरीरायपुर
तीसरा टी2024 जनवरीइंदौर
पहला वनडे27 जनवरीरांची
दूसरा वनडे29 जनवरीलखनऊ
तीसरा वनडे1 फरवरीअहमदाबाद

श्रीलंका और न्यूजीलैंड से निपटने के बाद भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज तो नहीं है लेकिन टेस्ट और वनडे में खूब महनत नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच 9 फरवरी से 22 मार्च तक 3 वनडे और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल –

मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट09-13 फरवरीनागपुर
दूसरा टेस्ट17-21 फरवरीदिल्ली
तीसरा टेस्ट01-05 मार्चधर्मशाला
चौथा टेस्ट09-13 मार्चअहमदाबाद
पहला वनडे17 मार्चमुंबई
दूसरा वनडे19 मार्चवाइजैग
तीसरा वनडे22 मार्चचेन्नई

यानी कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि एशिया कप और विश्व कप से पहले खूब वनडे क्रिकेट खेला जाएगा दूसरी तरफ टी20 मैच होने के कारण हमें भारत की नई टी20 टीम और कई युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version