कौन है वो युवा बैटर, जिसने ड्रेसिंगरूम की ‘चुगली’, चैंपियंस ट्रॉफी हाथ से फिसली तो छिन जाएगी इस दिग्गज की कुर्सी

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई के अंदर मंथन, सूत्रों के मुताबिक अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो उनके ऊपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। BCCI May Take Big Decision On Gautam Gambhir After Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान की धरती पर होने जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगी। चयनकर्ताओं ने इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली, केएल राहुल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हुई। मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ताओं ने पुराने क्रिकेटर्स पर दांव लगाया है। ऐसे में चर्चा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाथ से फिसली तो टीम इंडिया से गौतम गंभीर की बतौर कोच छुट्टी हो सकती है। रोहित शर्मा भी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

चैम्पियन ट्रॉफी पर सबकी नजर

भारतीय टीम अगले माह फरवरी में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। जिसको लेकर चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। अब सबकी नजर चैम्पियन ट्रॉफी पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर होगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 1-3 से करारी शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट विवादों का अड्डा बन गया है। कभी खिलाड़ियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए 10 सूत्री नीति पेश हो रही है तो कभी विदेशी दौरे पर हुई बातों को लेकर चौंकाने वाले खुलासा हो रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने का आरोप लगा था।

सरफराज खान पर लगा बड़ा आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगाया है। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने मुंबई में हुई बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में यह आरोप लगाया। यह भी कहा गया है कि जब तक गंभीर कोच रहेंगे, खान के करियर पर इसका असर पड़ सकता है। कोच ने बैठक के दौरान कहा कि ड्रेसिंगरूम में रणनीति बनाई जाती है। आपस में खिलाड़ी एक-दूसरे से बात भी करते हैं। ऐसे मे ंअगर ये सब लीक हो जाए तो इसका प्रभाव खेल पर भी पड़ता है।

ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं

मेलबर्न में हुए टेस्ट के आखिरी दिन भारत को हार मिली थी। इसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में थे। द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया था कि गंभीर ने टीम पर भड़कते हुए कहा था, ’बहुत हो गया’। परिस्थिति के अनुसार न खेलने और ड्रेसिंग रूम में बनाई गई योजनाओं का पालन करने के बजाय अपना ’स्वाभाविक खेल’ खेलने की कोशिश के कारण वह टीम के बल्लेबाज से नाराज थे। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं था।

हरभजन सिंह की सलाह

इस मुद्दे पर अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने बात की है। उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर को समझदारी दिखाने की सलाह भी दी है। उन्होंने  कहा, पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद… मैदान पर हार-जीत होती रहती है। लेकिन हर दिन ड्रेसिंग रूम से नई कहानियां नहीं आनी चाहिए। आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब (गौतम गंभीर) ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक की हैं। अगर कोच साहब ने ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता तो आप कोच होते तो आप उनसे बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए । वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा।

कई चीजों को लेकर टकराव

जानकार बताते हैं कि फिलहाल रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कई चीजों को लेकर टकराव है। इतना ही नहीं उनके सख्त रवैये से टीम में उनके खिलाफ बगावत की जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके काम करने का तरीका कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रहा है। खास तौर से सीनियर खिलाड़ी इससे परेशान हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके और भारतीय कप्तान के बीच अनबन होने की खबरें भी सामने आई थीं। इतना ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों पर सख्ती बरती और अब बीसीसीआई से कहकर करीब 10 तरह के नियम लेकर आ गए हैं।

तब कुंबले पर भारी पड़े थे विराट कोहली

ऐसे में गौतम गंभीर की सख्ती और चैंपियंस ट्रॉफी में हार उनके लिए काल बन सकती है। उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा सकता है। ऐसा हम यूं नहीं कह रहे है। ये काम 8 साल पहले भी हो चुका है। 2017 में अनील कुंबले को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके सख्त रवैये के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। विराट कोहली के आगे उन्हें झुकना पड़ा था। मीडिया में खुलासा हुआ था कि कुंबले टीम से जुड़ी हर चीज को लेकर काफी सख्त थे। वो अनुशासन पर बहुत ज्यादा जोर देते थे। उनकी कोचिंग में कई युवा खिलाड़ी असहज महसूस करते थे और खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते थे। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ये मुद्दा गरमा गया और कोहली ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से कर दी थी।

टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गिरावट

गौतम गंभीर पिछले साल यानि 2024 के अगस्त में भारतीय टीम के साथ जुड़े थे। उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। उनके रहते ही टीम इंडिया ने 27 सालों के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज में हार का सामना किया था। वहीं घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार सूपड़ा साफ हुआ था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हाथ से चला गया। साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रेस से बाहर हो गई। ऐसे में उन पर काफी दबाव है। वहीं अब अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हार जाती है तो उनके लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।

Exit mobile version