वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी तीसरे वनडे से बाहर

टीम इंडिया photo

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी भारत के वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल था. ऐसे में टीम का सीक्वेंस बिगड़ सकता है.

 

तीसरे वनडे से बाहर हुए अक्षर पटेल

 

भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है. इनको एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और ये फाइनल से बाहर हो गए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच से ये वापसी करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा. हालांकि भारत वनडे सीरीज के पहले ही अपने नाम कर चुका है और तीसरा मैच मात्र औपचारिकता होगा.

बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे अक्षर पटेल

 

बता दें कि अभी अक्षर पटेल बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है. अगर वर्ल्ड से पहले ये फिट नहीं होते हैं, तो भारत को तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी के साथ बॉलिंग भी कर लेते हैं, जो काफी फाययेमंद साबिक हो सकता है.

 

भारत ने वनडे सीरीज को किया अपने नाम 

 

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है. यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती दो मुकाबले खेला जा चुका है. जिसको केएल राहुल की कप्तानी में भारत पहले ही अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़े:- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, समर्थन में 454 वोट, 2 विरोध में

 

तीसरे मैच से दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला औपचारिक बस खेला जाएगा. वहीं तीसरे मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा तेज गेंदबाज बल्लेबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी होने वाली है. इनको शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया था.

Exit mobile version