नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम का नया मेंटर नियुक्त किया गया है. ये मेंटर भारतीय क्रिकेट टीम का एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी है. ऐसे में इस बार अफागनिस्तान वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
अफगानिस्तान के मेंटर बने अजय जडेजा
बता दें कि 5 अक्टूबर 2023 से भारतीय सजरमीं पर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. भारत को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. वहीं अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है. अफगानिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के स्टार पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा को अपना मेंटर चुना है.
भारत के लिए खेला 196 वनडे मुकाबला
अजय जडेजा ने भारत के लिए 13 मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने अब तक कुल 196 वनडे मैच खेला है. बता दें कि अजय जडेजा को तीन वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव प्राप्त है. इन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 शतक और कुल 30 अर्धशतक जड़ा है. वनडे इंटरनेशन में इनके नाम कुल 5359 रन दर्ज है. जिसमें इनका औसत 37.47 का है. वनडे फॉर्मेट में अजय जडेजा 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
मैच फिक्सिंग के कारण 5 साल क्रिकेट से दूर
गौरतलब है कि अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगा था. इसके कारण इनको इंटरनेशन क्रिकेट से 5 साल तक दूर रहना पड़ा था. क्रिकेट से प्रतिबंधित होने के बाद इन्होंने अभिनेता के रूप में भी अपने करियर को आगे बढ़ाया और फिर क्रिकेट कमेंट्री भी की. साल 2015-16 की बात करें तो अजय जडेजा को दिल्ली टीम का मुख्य कोच बनाया गया था.
वर्ल्ड कप के अफगानिस्तान की टीम स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.