Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
चेन्नई के 'सुपर किंग' धोनी ने वापस से संभाली कप्तानी की कमान, आज करेंगे हैदराबाद का सामना

चेन्नई के ‘सुपर किंग’ धोनी ने वापस से संभाली कप्तानी की कमान, आज करेंगे हैदराबाद का सामना

SRH vs CSK IPL 2022: देश में चल रहे ‘क्रिकेट फेस्टिवल’ यानी आईपीएल में अब तक हुए मैचों में दर्शको ने मनोरंजन, उत्साह और मेहनत  का ऐसा उत्कृष्ट मेल देखा, जो शायद सिर्फ भारत की अपनी प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में ही दिख सकता था।

आईपीएल की इसी सरजमीं पर आज IPL की सबसे पसंदीदा टीम का भी मुक़ाबला है। गौरतलब, है कि इस बार ये टीम अपनी क्षमता और अपने कद के हिसाब से नहीं खेल पाई।

एक बार फिर धोनी के हाथ CSK की कमान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सीएसके (CSK) के लागातार हार से फैंस भी काफी मायूस हैं. अब एक बार फिर सीएसके (CSK) की कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni) को दोबारा सौंपी गई है. धोनी को फिर से कप्तानी मिलने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं, कि सीएसके इस सीजन में वापसी कर सकती है.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा कि-‘खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मैंने ये फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने एमएस धोनी से आग्रह किया है कि आप एकबार फिर टीम की कमान संभालें. मैं खेल पर ध्यान केंद्रित करुंगा’.

विजय रथ पर सवार है हैदरबाद

लगातार पांच मैच जीतकर विजय रथ पर सवार सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. अब इस फ्रेंचाइजी को अगले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना करना है. केन विलियमसन की हैदराबाद आठ में से पांच मैच जीत चुकी है ज‍बकि चेन्‍नई को इतने ही मैच खेलकर केवल दो जीत नसीब हुई है.

(By: Vanshika Singh)

Exit mobile version