Commonwealth Games 2022: कुल कितने खेल और TV पर कहां दिखेंगे कॉमनवेल्थ गेंम्स? पढिए पूरी जानकारी

आज यानी 28 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों यानी कॉमनवेल्थ गेम्स के 22 वे संस्करण का आरंभ इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने जा रहा है।

आज रात 11:30 पर ओपनिंग सेरेमनी के साथ 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का शुभारंभ होगा।

बता दें इस आयोजन में 54 देशों और 18 प्रदेशों की 72 टीमों के बीच 20 खेल खेले जाएंगे और इन 20 खेलों में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बर्मिंघम इंग्लैंड का तीसरा शहर है जिसने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की मेजबानी की है। इससे पहले 1934 में लंदन और 2002 में मेनचेस्टर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।

इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगे। 8 जुलाई को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ इसका समापन होगा।

TV पर कहां देख सकेंगे –

कॉमनवेल्थ गेंम्स 2022 को आप TV पर सोनी नेटवर्क पर देख पाएंगे, वहीं सोनी लिव पर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकेंगे।

2022 राष्ट्रमंडल खेलों में कितने खेल खेले जाएंगे?

2022 राष्ट्रमंडल खेलों में 20 खेलों में 280 पदक जीते जाएंगे।

2018 से दस प्रमुख खेलों के अलावा – एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, लॉन बाउल, नेटबॉल (महिलाओं के लिए), रग्बी सेवन्स, स्क्वैश, तैराकी और भारोत्तोलन – पांच खेलों को इस श्रेणी में एकीकृत किया जाएगा: रोड साइक्लिंग, जूडो, ट्रायथलॉन, टेबल टेनिस और कुश्ती।

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) द्वारा अपनाए गए नए नियमों में चार मुख्य खेलों में कई पैरा-स्पोर्ट्स एथलेटिक्स, लॉन बाउल, तैराकी और भारोत्तोलन भी शामिल हैं।

खेलों की पूरी लिस्ट –

एक्वेटिक्स – डाइविंग

एक्वेटिक्स – तैराकी और पैरा तैराकी

एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स

बैडमिंटन

बास्केटबॉल 3×3

बीच वॉलीबॉल

मुक्केबाज़ी

क्रिकेट टी20

सायक्लिंग – माउंटेन बाइक

साइकिल चलाना – सड़क दौड़

साइकिल चलाना – समय परीक्षण

साइकिलिंग – ट्रैक और पैरा ट्रैक

जिम्नास्टिक – कलात्मक

जिम्नास्टिक – लयबद्ध

हॉकी

जूदो

लॉन बाउल और पैरा लॉन बाउल

नेटबॉल

पैरा पावरलिफ्टिंग

रग्बी सेवन्स

स्क्वाश

टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस

ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन

व्हीलचेयर बास्केटबॉल 3×3

भारोत्तोलन

कुश्ती

Exit mobile version