बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार 30 जुलाई को भारत ने अपना पहला मेडल जीता। भारत की ओर से वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने 55 किलोग्राम वजन केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।
मेडल मैच में सरगर ने 107 किलोग्राम वजन उठाया जो मलेशिया के अनिक कसदन के बराबर था।
संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया। इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया था।
क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में सकेत को हल्की चोट आई जिस कारण वे गोल्ड मेडल जीतने चूक गए लेकिन फिर भी सिल्वर मेडल जीतकर उन्होनें इस प्रतिस्पर्धा में भारत का खाता खोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ –
सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें देश की तमाम हस्तियां बदाई दे रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में संकेत को बधाई दी, मोदी ने ट्वीट में लिखा
” संकेत सरगर का असाधारण प्रयास! उनका प्रतिष्ठित रजत पदक हासिल करना राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए एक शानदार शुरुआत है। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संकेत को बधाई देते हुए कहा, ”संकेत की सफलता से देश में उत्साह का संचार हुआ है. खेलों के दूसरे ही दिन यह पदक अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा.”
https://news1india.in/england-won-the-first-gold-of-commonwealth-games-2022-this-player-created-history/: Commonwealth Games 2022: संकेत सरगर ने दिलाया भारत को पहला मेडल, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ