Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
CPL 2022: Jamaica Tallawah ने जीता का खिताब, Barbados Royals को 8 विकेट से हराया

CPL 2022: Jamaica Tallawah ने जीता का खिताब, Barbados Royals को 8 विकेट से हराया

 सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग(Brandon King) के नाबाद 83 रनों की बदौलत जमैका तल्लावाह(Jamaica Tallawah) ने बारबाडोस रॉयल्स(Barbados Royals) को 8 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग(Caribbean Premier League) 2022 (CPL) का खिताब जीत लिया है।

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तल्लावाह की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में काइल मेयर्स(Kyle mayers) ने केन्नर लुईस(kenner lewis) को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद किंग और शमारह ब्रूक्स ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर जमैका को मैच में वापसी दिलाई। 87 के कुल स्कोर पर ब्रुक्स को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेज जमैका को दूसरा झटका दिया। ब्रुक्स ने 33 गेंदों पर 47 रन बनाए। इसके बाद किंग और कप्तान रोवमेन पॉवेल (नाबाद 14) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 16.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर खिताबी जीत हासिल की।

इससे पहले बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से आजम खान ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। आजम के अलावा रहकीम कार्नवॉल ने 36 और काइल मेयर्स ने 29 रन बनाए।

Exit mobile version